Followers

Tuesday 11 June 2013

 
The body is like a letter:
look into it and see whether it's worthy to be read by the King.
Go into a corner, open the letter, and read what is in it,
see whether its words are suitable for royalty.
If it isn't suitable, tear it to pieces,
... write another letter, and remedy the fault.

But don't think it's easy to open the letter of the body;
otherwise everyone would readily discover the secret of the heart.
How difficult it is to open that letter!
It's only for the strong, not for those playing games.
देह जैसे पत्र कोई
पढो इसको और परखो....पढ़ेगा क्या इसे राजा ?
खोज कर एकांत, खोलो पत्र फिर, फिर पढ़ो..
 सोचो इसके शब्द लायक  स्वमिलभ्य   के, नहीं या  .
यदि नहीं इस योग्य तो  करो इसको चिंदी चिंदी ..
लिखो दूजा पत्र करो दूर सारी खामियां फिर ..
पर नहीं आसान पढ़ना  देह रूपी पत्र
ऐसा होता तो सभी जान लेते मर्म उर के
कितना दुर्लभ पढ़ना इसको !
शक्तिशाली ही करे यह,न की जो बस खेल खेलें ..
Photo: मैंने अपनी भावनाएँ ज़मीन के मिट्टी में दबा दीं, अपने आँसू रख दिए कमल की पंखुड़ियों पर इच्छाओं को कर दिया विसर्जित नदी में, अपने इंद्रधनुषी सपनों को टांग दिया चाँद-तारों पर अपने दुख लौटा दिए मैंने राहु और केतु ग्रहों को सुखों को भेज दिया सहर्ष देवलोक शेष बचा कर रखी मैंने अपने पास सिर्फ़ अपनी साँस क्योंकि साँस नहीं है मेरे हाँथ ।ॐ। <3

No comments:

Post a Comment