Followers

Saturday, 29 March 2014

Speak Little. Learn the words of eternity.
Go beyond your tangled thoughts and
find the splendor of paradise.

खिड़की तेरे ह्रदय की

I have put the ear of my soul in the window
of your heartI have put the ear of my soul in the window 
of your heart
 
~ Rumi <3

कान अपनी आत्मा के लगा रखे  मैंने
 खिड़की पर तेरे ह्रदय की

Tuesday, 25 March 2014

तुम-हम


तुम जल हम चाक चक्की के
तुम वायु हम कण धूलि के
आत्मा तुम हम खुलती बंधती मुट्ठी
तुम स्पष्ट हम भाषा जो करे  व्यक्त
तुम आनंद हम रूप हास्य के ...

Friday, 21 March 2014

मूँद लो आँखें

Shut your eyes so the heart may become your eye,
and with that vision look upon another world 
मूँद लो आँखें ताके ह्रदय ही बन जाए आँख
                            और फिर देखो उसी से एक दुनिया नयी
Shut your eyes so the heart may become your eye,
 and with that vision look upon another world  

~ Rumi <3

नर्तन

Forget every touch or sound that did not teach you hoForget every touch or sound that did not teach you how to dance.

~ Rumi <3w to dance.
भूल जाओ हर ध्वनि ,स्पर्श हर जिसने सिखलाया न हो नर्तन तुम्हे 

Thursday, 20 March 2014

रिक्त !

What a relief to be empty !
Then God can live your life
 What a relief to be empty ! 
Then God can live your life

~ Rumi <3
कितनी विश्रांति है होने पे रिक्त !
जी सकता ईश जीवन मेरा अब

Monday, 10 March 2014

वरदान हैदुःख

I saw grief drinking a cup of sorrow
and called out,
It tastes sweet, does it not?

You have caught me, grief answered,...
and you have ruined my business.

How can I sell sorrow,
when you know it’s a blessing?


मैंने देखा दुःख को पीते प्याला दुःख का
और पूछा,
मीठा है न स्वाद , है न ?
पकड़ बैठे मुझे तुम, दुःख बोला .....
 और चौपट कर दिया धंधा मेरा सब
बेच सकता भला कैसे दुःख मैं ,
जानते   जब तुम कि ये वरदान है एक ?

प्रेमी सच्चा

The real beloved is your beginning and your end.
When you find that one,
you'll no longer expect anything else.
  प्रेमी सच्चा ही आदि, अंत तेरा
जब उस से मिल लो तुम
बचेगी फिर न कोई लालसा तुम में

जीते रहो

Raising Ecstasy's photo.
बहते पानी की तरह जाने दो बीते कल को
मुक्त उदासी से रहो
बीत चुका कल किस्से उसके हुए पुराने
नए बीज उगते हैं देखो धरती पर ..

Thursday, 6 March 2014

वही तुम


सूक्ष्म है यह सत्य
प्रेम जिस से करो, हो जाते वही तुम

Wednesday, 5 March 2014

आत्मा अंदर निहित

kNOW thyself...
मैं नहीं हूँ  बाल यह
मैं नहीं हूँ यह त्वचा
आत्मा हूँ जो अंदर निहित

Sunday, 2 March 2014

दृष्टि अपने मित्र पर

Never lose hope, my heart, miracles dwell in the invisible. If the whole world turns against you keep your eyes on the Friend.
खो न आशा कभी, ह्रदय मेरे,
अद्र्श्य में हैं चमत्कार  छिपे,
चाहे बने शत्रु संसार सारा
रखो दृष्टि अपने मित्र पर............