वस्तुतः तुम शाख में हो खोजते जो छिपा रहता है जड़ में ..
Because of the secret you whispered
Love's wind whirls my head. ~Rumi
प्रस्फुटित तुमने किया जो मंद स्वर प्रेम ने मस्तक मथा.... ज्यूँ चक्रवात
Tuesday, 28 May 2013
Last night you left me and slept your own deep sleep. Tonight you turn and turn. I say, "You and I will be together till the universe dissolves." ... You mumble back things you thought of when you were drunk.
रात पिछली छोड़ कर मुझको गए सो अपनी गहरी नींद में तुम .. आज करवट बदलते रह गए तुम ..कहता हूँ मैं , -" साथ हम तुम तब तलक होंगे जहां है जब तक .." फुसफुसाए तुम भी जो सोचा था तुमने जब नशे में चूर थे तुम ..
O heart, what a wonderful bird you are. Seeking divine heights, Flapping your wings, you smashed the pointed spears of your enemy. हे ह्रदय ! तुम विहग अद्भुत ! खोजते हो दिव्य अम्बर , फडफडा के पाँख सत्वर , नष्ट कर भाले नुकीले शत्रु के ..
Love is that that never sleeps, nor even rests, nor stays for long with those that do. Love is language that cannot be said, or heard.
~Rumi ♥ प्रेम वह जो ऊंघता न , न कभी विश्राम लेता, न कभी टिकता सदा ही मध्य उनके . प्रेम भाषा जो न शब्दों में मुखर हो और न सुन ने में आये ..
Sunday, 26 May 2013
No longer a stranger,
you listen all day to these crazy love-words.
Like a bee you fill hundreds of homes with honey,
though yours is a long flight from here."
अजनबी न तुम , रात दिन सुनते रहे प्रेम के वादे मदिर .. मक्षिका से भरे घर कितने शहद से प्रेम मधु के .. जब कि कितनी लम्बी है उड़ान तेरी यहाँ से ....
Wednesday, 15 May 2013
This moment , this love , comes to rest in me , many beings in one being .
In one wheatgrain a thousand sheaf-stacks . Inside the needle's eye , a turning night of stars .
इस पल , प्रेम उतर कर मुझ में अभी समाया , ज्यूँ कितने जीवन घुल जाते एक ही पल में ..
एक गेहूं के दाने में छिपते हैं खेत अनगिनत .. सूई की आँख से दीखे रात भरी तारों से जैसे ..
I , you , he , she , we. In the garden of mystic lovers these are not true distinctions .
“ मैं , तुम , वह , हम दिव्य प्रेम मधुवन के प्रेमी .. नहीं सत्य हैं सर्वनाम ये ..
There is a path from me to you that I am constantly looking for ,
so I try to keep clear and still as water does with the moon . मार्ग है मुझ से तुम तक खोजता जिसको सतत मैं हूँ अतः निश्छल - निशब्द जल ज्यूँ तकता है चाँद ..