Followers

Thursday, 29 November 2012


I Close my Lips,
I wait for you to come and open them.~ Rumii♥

अधर ..अविचल कर दिए मैंने
देखता राह,  तू इनको जिलादे/
   or
अधर हैं बंद  ताले जैसे मेरे
प्रतीक्षा है तेरी तू खोल ताले




I took a vow of silence

and my tongue is tied.
yet still
I m the speaker without a speech tonight~ Rumii♥

हूँ प्रतिज्ञ मौन  धारे,
जिह्वया  निश्छल .
वक्ता हूँ वाणी बिना फिर भी निशा में.

 


Anyone who knows me,
should learn to know me again;
For I am like the Moon,
you will see me with new face every day...!!

~ रूमी
जो मुझे जाने ,
उसे जानना है शेष फिर भी,
चाँद सा हूँ मैं ,
बदलता रूप प्रति दिन !
Not the ones speaking the same language,
but the ones sharing the same feeling understand each other.



वे नहीं जो बोलते हैं एक भाषा ,
समझते एक दूसरे को वे,जो भावों से जुड़े हैं .

1 comment:

  1. बहुत खूब ... गहन अभिव्यक्ति ।

    कृपया वर्ड वेरिफिकेशन हटा लें ...टिप्पणीकर्ता को सरलता होगी ...

    वर्ड वेरिफिकेशन हटाने के लिए
    डैशबोर्ड > सेटिंग्स > कमेंट्स > वर्ड वेरिफिकेशन को नो करें ..सेव करें ..बस हो गया .

    ReplyDelete